RO खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    RO खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान



इस लेख में हम जानेंगे कि RO water purifier खरीदने से पहले आपको किन बातों का खास ध्यान रखना है और Best RO water filter tips क्या हैं ? इसके अलावा RO लगाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें जो RO water filter ज़्यादा देर तक चलें और इसके लिए Best RO service आपको कहां और कैसे मिलेगी । 



  • TDS लेवल जांच लें


इस बात को खास तौर पर ध्यान में रखें कि RO water purifier लेने से पहले हमेशा पानी के TDS लेवल की जांच अच्छी तरह कर लें क्योंकि ये बहुत ज़रूरी है । क्योंकि TDS का लेवल हर जगह अलग-अलग होता है और यही पानी की शुद्धता को बताता है । 200 ppm से 250 ppm TDS होना एक सामान्य लेवल माना जाता है लेकिन इससे ऊपर खतरे की घंटी होती है जिसके लिए आपके पास उतनी ही सक्षम RO water purifier होना चाहिए । अगर आपके पानी का TDS लेवल 250 ppm या उससे कम है तो आप RO water purification system चुन सकते हैं । आजकल बढ़ते प्रदुषण के कारण कईं जगहों पर TDS लेवल 1800 ppm तक पहुंच गया है । ऐसे में आपको एक ऐसे फिल्टर की ज़रूरत है जो ज़्यादा TDS लेवल के साथ पानी को फिल्टर करे ।



  • सोच-समझकर फिल्टर चुनें


RO water purifier खरीदते समय फिल्टर का चयन भी बहुत सोचकर करें क्योंंकि ये आपकी हेल्थ और आपके RO ki life के लिए बहुत ज़रूरी होता है । याद रखिए हमेशा ऐसे फिल्टर को चुनें जिसमें Mineral filter+UV+UF+manual TDS जैसे फील्टर हों । मिनरल फिल्टर फिचर पानी के स्वाद को बेहतर बना देता है । इसे Reverse osmosis filter के बाद लगाया जाता है और UV फिल्टर पानी में मौजूद कीटाणुओं को खत्म कर देता है । इसलिए खरीदारी करते समय इन RO water filter tips का ध्यान रखें ।



  • ज़्यादा पानी का टैंक यानी वॉटर कपैसिटी वाला RO चुनें 


RO water purifier खरीदते वक्त हमेशा 10 लीटर या इससे ज़्यादा कपैसिटी वाला RO चुनें । इसका एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब भी आपके घर बिजली जाती है और वो भी गर्मी के मौसम में, तो उस समय आपको पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता । 10 लीटर से कम कपैसिटी वाले RO में अक्सर आपको बिजली जाने पर परेशान होना पड़ सकता है । इसलिए जब भी RO की खरीदारी करें तो ज़्यादा लीटर की कपैसिटी वाला RO ही चुनें ।



  • फिल्टर रिप्लेसमेंट किट 


RO water purifier लेते समय इस बात का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है कि आप ये देख लें कि आप जिस कंपनी का RO water purifier खरीद रहे हैं, उस कंपनी की फिल्टर रिप्लेसमेंट किट आप आसानी से ले सकें क्योंकि 1 साल बाद आपको RO Filter और उसके दूसरे पार्ट्स लेने ही पड़ेंगे और उस समय अगर आपको वो नहीं मिलते तो समस्या हो जाएगी । इसके अलावा आपको ये भी देखना है कि आप जिस लोकेशन में हैं, क्या वहां आपके RO water purifier के पार्ट्स उपलब्ध हैं या नहीं । 



  • RO वाटर प्यूरिफायर सर्विस


अब RO वाटर प्यूरिफायर सर्विस की बात कर लेते हैं जिसके लिए आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं, आप चाहे किसी भी लोकेशन पर रहें, चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का RO हो या फिर उसमें कितने ही फिल्टर और फीचर हों, आप अपने फोन में numberdekho ऐप डाउनलोड करें और भारत के सबसे बड़े RO service platform से जुड़ जाएं । ये ऐप आपकी लोकेशन को वेरिफा


ई करता है और आपको देता है nearby RO technician की लोकेशन और उनका नंबर । आप अपने मन मुताबिक किसी भी RO service provider से बात करके अपनी सर्विस बुक कर सकते हैं ।


आज ही नंबर देखो ऐप डाउनलोड करें और एक क्लिक पर पाएं बेस्ट सर्विस शॉल्यूशन ।


Comments

Popular posts from this blog

कारपेंटर सर्विस, मूल्य और लागत

टॉप 5 RO water purifier और उनके फायदे

आपको geyser services की ज़रूरत क्यों है ?