टॉप 5 RO water purifier और उनके फायदे

 


RO water purifier आज हर घर और ऑफिस की ज़रूरत है और इसलिए आज RO water purifier कंपनियों के बीच कंपिटिशन बहुत कड़ा है । आज हर RO water purifier company एक-दूसरे से बेहतर तकनीक, सुविधा और फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है लेकिन जहाँ कंपनियों के बीच इतना कंपीटिशन है वहीं RO service का हर जगह उपलब्ध होना संभव नहीं है । लोगों को इसके लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है और जो आरओ सर्विस उपलब्ध होती है, उसके चार्ज काफी हाई होते हैं । ऐसे में numberdekho app लोगों के बहुत काम आ रही है क्योंकि ये best RO water purifier service प्रदान कर रही है । इतना ही नहीं, ये नोएडा क्षेत्र में भी best RO purifier services in noida उपलब्ध है । तो चलिए जानते हैं कि numberdekho ऐप कैसे फायदा पहुंचा रही है -


  • सबसे पहले आप मोबाइल पर प्लेस्टोर से नंबर देखो ऐप डाउनलोड कर लें ।

  • इसके बाद आपको साइन-इन करने के लिए कहा जाएगा तो आप साइन-इन पर क्लिक कर दीजिए ।

  • आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, आप मोबाइल नंबर डाल दीजिए । जैसे ही आप नंबर डालेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आ जाएगा ।

  • अब उस ओटीपी नंबर को मोबाइल में डाल दीजिए । जैसे ही आप ऐसा करेंगे, आप नंबर देखो ऐप पर साइन-इन कर लेंगे और साथ ही साथ रजिस्टर्ड भी हो जाएंगे ।

  • अब आप देखेंगे कि आपके सामने बहुत सारी सर्विस और उनकी पहचान के लिए आइकन बने हुए हैं ।

  • आप आरओ सर्विस पर क्लिक करें ।

  • जैसे ही आप क्लिक कर लेंगे, आपके सामने आपके सबसे नज़दीक मौजूद RO water purifier service technicians की लिस्ट आ जाएगी ।

  • इस लिस्ट में उनकी फोटो, फोन नंबर और बाकि जानकारी होती है । आप उन्हें डायरेक्ट फोन करें ।

  • इतना ही नहीं आप चाहें तो रेट पता करने के लिए चाहे जितने मर्ज़ी कारीगरों से बात कर लें, उसके बाद जो सबसे उत्तम और सस्ती सर्विस हो, उसे चुनें ।

  • इसमें ये फायदा भी है कि इसमें किसी भी RO technician के सर्विस रेट पहले से तय नहीं होते, आप बातचीत करके उससे अपनी सर्विस के लिए रेट तय करवा सकते हैं ।



चलिए अब जानते हैं Best RO water purifier in noida और उनके फायदे -



  • Kent Ace water purifier


सबसे पहले आता है कैंट कंपनी का ऐस वाटर प्यूरिफायर । ये वाटर प्यूरिफायर RO+UV+UF+TDS के साथ उपलब्ध है । इतना ही नहीं ये 8 से 10 लीटर पानी की क्षमता के साथ आता है, इसमें TDS मापने की क्षमता 500 से 2000 ppm तक की होती है । ये हाई डिमांड में रहता है, इसकी बाज़ार में कीमत लगभग 19 हज़ार रूपए हैं ।



  • Pureit Max water saver purifier


दूसरा है प्योर इट का मैक्स वॉटर प्यूरीफायर । ये वाटर प्यूरिफायर RO+UV+MF सुरक्षा के साथ आता है । इसकी जल क्षमता 10 लीटर है । इसमें TDS को मापने की क्षमता 2000 ppm तक होती है । इसकी भी बाज़र में बहुत डिमांड है और अभी इसकी कीमत 20 हज़ार से 21 हज़ार रुपए है ।



  • Aquaguard glory water purifier


तीसरे नंबर पर है भारत की सबसे पुरानी वॉटर प्यूरीफायर कंपनी एक्वागार्ड का ग्लोरी वाटर प्यूरीफायर । जो आता है RO+UV+MTDS की सुरक्षा के साथ । इसकी जल क्षमता 6 से 8 लीटर होती है । इतना ही नहीं इसका TDS मान भी 2000 ppm है । बाज़ार में ये 12 महीने ब्रिकी करने वाला ब्रांड है । इसकी कीमत 22 हज़ार रूपए के आस-पास उपलब्ध है ।



  • Blue star Aristo water purifier 


चौथे नंबर पर आता है ब्लूस्टार का एरिस्टो वाटर प्यूरीफायर, जो RO+UV+UF purification टेक्नोलोजी के साथ उपलब्ध है । इसकी जल क्षमता 7 से 8 लीटर होती है । इतना ही नहीं, इसका TDS मान 2000 ppm है । इसका मार्केट भी काफी अच्छा है और इसकी बाज़ार में कीमत 10 हज़ार है ।



  • Livepure Liv-pep-pro-plus water purifier


पांचवे स्थान पर आता है लिवप्योर वॉटर प्यूरिफायर । ये RO+UV+UF टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है । इसकी जल क्षमता कम से कम 7 लीटर होती है । इतना ही नहीं, इसकी TDS क्षमता भी 500 से 2000 ppm तक उपलब्ध है । पिछले 2 सालों से इसकी ब्रिकी में उछाल है और अभी इसकी बाज़ार में कीमत तकरीबन 10,500 है ।




Comments

Popular posts from this blog

कारपेंटर सर्विस, मूल्य और लागत

What Are The Things To Be Kept In Mind While Doing RO Service?