आपको geyser services की ज़रूरत क्यों है ?

 


Geyser services की ज़रूरत हर इंसान को पड़ती है और इसकी वजह ये है कि आज लगभग हर घर में गीजर उपलब्ध है और लोग गीजर से पानी गर्म करते हैं । सर्दी में लगभग जब भी पानी से कुछ काम करना होता है तो लोग उसे पहले गीजर की मदद से काम करने योग्य बनाते हैं । अपने आस-पास हर इंसान best geyser repair service near me ढूंढ़ता है । इतना ही नहीं, वो सर्विस ऐसी हो जो ग्राहक के बजट में हो और टिकाऊ भी हो । हर इंसान जब किसी भी तरह की गीजर सर्विस को अपने आस-पास ढूंढ़ता है तो वो सबसे पहले nearby geyser service ही सर्च करके खोजता है । तो चलिए जानते हैं कि आखिर गीजर में ऐसी कौन सी समस्याएं आती हैं जिनके लिए गीजर सर्विस की आवश्यकता बढ़ जाती है -


  • पानी तापमान की समस्या


  • पानी का बहुत ज़्यादा गर्म होना ।

  • पानी बिल्कुल गर्म न करना ।

  • पानी बहुत कम गर्म करना ।

  • पानी गर्म होने में बहुत ज़्यादा समय लगता है ।



  • लीकेज की समस्या


  • तापमान(टी एंड पी) वॉल्व में खराबी ।

  • बहुत ज़्यादा प्रैशर होना

  • ढीले हीटिंग बोल्ट होना

  • वाटर स्टोरेज टैंक में लीकेज



  • छत में लीकेज


ऐसा अक्सर हो जाता है कि छत से पानी लीकेज की वजह से वॉटर गीजर खराब हो जाता है । ये होने की सबसे आम वजह हीटर का फटना या हीटर के टॉप पर बड़ा लीकेज होना है। इस समस्या का सबसे आसान समाधान गीज़र की बिजली सप्लाई बंद करके तुरंत water geyser technician को बुलाना है ।



  • ज़ंग वाला पानी


यह एक ऐसी समस्या है जिसमें गीजर से गुजरने वाला पानी जंग खा जाता है या फिर वो पानी रंगीन हो जाता है। यह एनोड रॉड या स्टोरेज टैंक पर जंग लगने की वजह से होता है। इसका सबसे आसान उपाय किसी भी हिस्से से जंग को बाहर निकालना है ।



  • गीजर से बदबू आना


गीजर से बदबू आना एक सबसे आम समस्या है जिसे अक्सर शुरुआती लक्षणों से नहीं पहचाना जा सकता है । ऐसा आमतौर पर गंदे या पुराने पानी के इस्तेमाल की वजह से होता है जो ऑटोमेटिक रूप से एक बदबू पैदा करता है और एनोड रॉड सड़ जाती है जो पानी के रंगीन बहाव के साथ हाइड्रोजन भी छोड़ती है । इसके बदले में ये बदबूदार गंध पैदा करता है । इस समस्या का आसान और असरदार समाधान थर्मोस्टेट तापमान को हाई लेवल तक बढ़ाना है या फिर लग चुके जंग को रोज़ाना फ्लश करना है ।



  • गीजर का आवाज़ या शोर करना


इस समस्या की सबसे आम वजह गीजर के अंदर का हीटिंग पैनल है जो बहुत ज़्यादा प्रैशर की वजह से आवाज करता है। इसलिए इसमे से पीटने, चटकने या फिर गड़गड़ाने जैसी अजीब आवाज़ आती है । इसके समाधान के लिए स्टोरेज टैंक को खाली कर लें, बिल्ड-अप को डी-स्केल कर दें और इसके बाद भी अगर डी-स्केलिंग से मदद नहीं मिलती है तो इसे बदल लें ।



  • ओवरहीटिंग होना


गीजर के हद से ज़्यादा गर्म होने की समस्या से पूरी मशीन के प्रोसेस और कार्यक्षमता में असंतुलन पैदा हो जाता है । यह थर्मोस्टेट में हाई टैम्प्रेचर की वजह से होता है और इस तरह बैलेंस या रिप्लेसमेंट की ज़रूरत होती है ।



  • हॉट वाटर, लो प्रैशर


यह समस्या गीजर में तब आती है जब पानी की सप्लाई बहुत कम होती है जिससे हीटर के अंदर कम प्रैशर मिलता है। ऐसा घर में पुराने गीजर पाइप और गैल्वेनाइज्ड पाइपलाइन की वजह से होता है। इसे केवल पुराने पाइपों की जगह पर गीजर इनपुट सॉकेट से मेल खाने वाले डायामीटर नए पाइप की मदद से हल किया जा सकता है ।



हर तरह की किसी न किसी मेंटेनेंस से इन समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है और इस तरह बिना सर्विस के किसी भी गीजर की लाइफ लगभग 1 से 2 साल तक बढ़ जाती है । हालाँकि इन समस्याओं और उनके समाधान की प्रैक्टिस करना बहुत आसान है, फिर भी ऐसा करने में पूरी ट्रेनिंग और अनुभवी प्रोफेशनल को हमेशा बुलाएं ।


अब आप सोचेंगे कि भला ऐसा geyser repair service professional कहां मिलेगा । तो इसका जवाब है - numberdekho app


नंबर देखो ऐप भारत का अकेला ऐसा सर्विस प्लेटफॉर्म ऐप है, जहाँ आप गीजर सर्विस के लिए अपने नज़दीक उपलब्ध best geyser repair service in noida provider से संपर्क कर सकते हैं । उसकी फोटो, नाम, जानकारी और उसका फोन नंबर आपके फोन में आ जाते हैं । आप जितना चाहे geyser repair technician से बात कर सकते हैं । अपने हिसाब से रेट पर मोल-भाव कर सकते हैं और रेट तय होने पर गीजर सर्विस को अपने सुविधा अनुसार दिन और समय पर घर बुला सकते हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

टॉप 5 RO water purifier और उनके फायदे

कारपेंटर सर्विस, मूल्य और लागत

What Are The Things To Be Kept In Mind While Doing RO Service?