Geyser Services समस्या और समाधान
गीजर आज ऐसी ज़रूरत बन गई है जो सर्दी के मौसम में बहुत ज़रूरी हो जाती है । गीजर के बिना ठंड के मौसम में पानी में हाथ नहीं डाला जाता और ऐसे में geyser services की डिमांड ज़ोरों पर है । गीजर समस्याएं होने पर हम सबसे पहले नज़दीकी Geyser Services near me गीजर सर्विस ढूंढते हैं लेकिन कईं बार हमें ये सर्विस बहुत महंगी मिलती है । ऐसे में numberdekho ऐप हमें गीजर सर्विस के लिए बहुत सारे सर्विस विकल्प देता है और सस्ते में गीजर सर्विस मुहैया करवा देता है । आइए जानते हैं कैसे -
Numberdekho ऐप पर साइन-इन करते ही आपको geyser service चुनना है और जैसे ही आप गीजर सर्विस पर जाते हैं आपके सामने एक नहीं कईं सारे geyser service technician के नाम, फोन नंबर उनकी फोटो के साथ आ जाते हैं ।
Numberdekho ऐप आपको आपके नज़दीकी nearest geyser service expert उनकी लाइव लोकेशन के साथ दिखा देता है । जिससे geyser service professional आपके साथ घर आने का ज़्यादा चार्ज नहीं ले पाता ।
Numberdekho के साथ आप एक ही समय पर बहुत सारे geyser service technician से बात कर सकते हैं । इसका फायदा ये होता है कि आपको मार्केट रेट का एक अंदाज़ा आ जाता है फिर आप अपने बजट के अनुसार ही geyser service से बात कर सकते हैं ।
Numberdekho ऐप आपको ये सुविधा देता है कि आप अपने तय किए समय, दिन और सुविधा अनुसार geyser service expert को बुला सकते हैं, यानि कारीगर चुनने से लेकर काम करवाने तक,सारा कंट्रोल आपके पास रहता है ।
आइए अब जानते हैं गीजर समस्याएं और समाधान -
गीजर में लीकेज
लीकेज गीजर यानी एक गीजर से टपकता हुआ पानी सबसे सामान्य समस्याओं में से एक है । इसका समाधान करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन numberdekho के साथ इसे ठीक करना बहुत आसान है । गीजर लीकेज की ये समस्या प्रैशर कंट्रोल वॉल्व पाइप से हद से ज़्यादा पानी के बहाव की वजह से होती है । अगर लीकेज बहुत कम है तो वह ज़्यादा दिक्कत नहीं देता लेकिन अगर वो लगातार बह रहा है तो इसका मतलब है कि कंट्रोल वॉल्व में समस्या आ गई है । ऐसे में आपको तुरंत geyser repair service की ज़रूरत है ।
गीजर का ओवरहीटिंग करना
हर तरह के गीजर में आने वाली ये भी एक आम समस्या है । जब भी गीजर ऐसा करे उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और तब तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जबतक geyser service professional उसे ठीक न कर दे । ऐसे में गीजर में विस्फोट हो सकता है । आमतौर पर ये समस्या गीजर के खराब थर्मोस्टेट की वजह से होती है । ऐसे में आप सबसे पहले numberdekho से geyser service expert को बुलाएं ताकि वो आपको home service प्रदान करे वो भी आपके बजट में ।
गीजर पानी गर्म नहीं कर रहा
गीजर में ये समस्या भी बहुत आती है, जब गीजर पानी गर्म नहीं कर पाता । इसके लिए तुरंत
numberdekho ऐप की मदद लें और geyser service expert को बुलाएं । गीजर में सर्किट ब्रेकर की पहचान करने वाले मैनुअल को आपनको ढूंढना होगा । आपको ये जांच करनी होगी कि क्या आपके गीजर में ट्रिपिंग हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो आपको सर्किट ब्रेकर रीसेट करने की ज़रूरत है । आप इसके लिए nearby geyser service expert को बुला लें ।
गीजर बंद होने पर भी पानी का टपकना
गीजर बंद होने के बाद भी पानी का टपकते रहना एक ऐसी समस्या है जो अक्सर गीजर में आ जाती है । ऐसा कईं बार होता है कि स्विच बंद होने के बाद भी गीजर से पानी बाहर आता है । ऐसा गीजर के कुछ हिस्सों के खराब होने या नुकसान होने की वजह से होता है । अगर ड्रिप ट्रे, ओवरफ्लो सिस्टम, ढंग से काम नहीं करते हैं, तो ये आपके लिए परेशानी की बात है, ऐसे में आपको अपने गीजर में ठंडे पानी की सप्लाई को भी बंद कर देना चाहिए और फौरन geyser service expert को बुलाना चाहिए ।
Comments
Post a Comment