Geyser repair करने के लिए क्या करना चाहिए


Geyser service आज एक ज़रूरत बन गई है क्योंकि आज शहर हो या गांव लगभग हर तीसरे घर में गीजर उपलब्ध है और गीजर ठंड के मौसम में बहुत काम आता है लेकिन ऐसा कईं बार होता है कि गीजर में तकनीकी खराबी आ जाती है क्योंकि उसे हर सीज़न में 1 सर्विस की ज़रूरत होती है लेकिन लापरवाही के चलते लोग इसे अनदेखा कर देते हैं । गीजर सर्विस के लिए अक्सर लोग अपने आस-पास geyser repair near me सर्विस खोजते हैं लेकिन उन्हें सर्विस नहीं मिल पाती है या मिलती है तो उसका काफी चार्ज देना पड़ता है क्योंंकि nearby geyser service हर लोकेशन पर मौजूद हो, ये तो संभव नहीं है । बस इसीलिए आपकी इन सभी समस्याओं का एक समाधान है - numberdekho ऐप । इसने ग्राहक की geyser repair service से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है और आज लाखों लोग इस ऐप से फायदा उठा रहे हैं । तो चलिए पहले जानते हैं कि आखिर numberdekho ऐप आखिर कैसे काम करता है और कैसे ये ग्राहक के पैसे बचाकर उसे उत्तम geyser services प्रदान करता है -



  • सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि numberdekho app को डाउनलोड करना बहुत आसान है । आप अपने मोबाइल में play store ऐप से numberdekho ऐप को डाउनलोड कर लीजिए ।


  • इसके बाद आपको इस ऐप में साइन-इन का विकल्प दिखेगा, आपको इस साइन-इन विकल्प पर क्लिक करना है ।


  • जैसे ही आप साइन-इन पर क्लिक कर लेंगे, आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । आप वहां अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए और आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालते ही आपके फोन में एक OTP आ जाएगा ।


  • इस OTP को अपने फोन में डाल दीजिए, आप numberdekho ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर हो जाएंगे और हाँ, आपका ऑटोमेटिक साइन-इन भी हो जाएगा ।


  • इसके बाद आपको अपने सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी, उसमें आपको हर सर्विस का नाम और उसकी पहचान के लिए उसका एक आइकन बना हुआ मिलेगा ।


  • आपको geyser service के विकल्प पर क्लिक करना है और जैसे ही आप इसे क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नहीं बल्कि कईं सारी geyser services के फोन नंबर, लोकेशन और उनकी फोटो आ जाती है ।


  • Numberdekho ऐप ग्राहक की सबसे बड़ी मदद तब करता है जब उसके सामने वो सबसे पहले उन geyser repair service experts की लिस्ट दिखाता है जो उसकी लोकेशन से सबसे नज़दीक nearby geyser repair service professional उपलब्ध होते हैं । चाहे ग्राहक किसी भी लोकेशन पर मौजूद हो, जो भी जो कारीगर उसके सबसे नज़दीक होगा, numberdekho ऐप उनकी फोटो के साथ उनका फोन नंबर और जानकारी ग्राहक को दे देता है । 


  • ग्राहक को numberdekho ऐप से दूसरा फायदा ये भी मिलता है कि वो geyser repair service को अपनी लोकेशन पर आसानी से बुला सकता हैं और वह भी उसके साथ मोल-भाव करके क्योंकि numberdekho ऐप ग्राहक को geyser repair service technician की लाइव लोकेशन भी शेयर कर देता है, इससे ग्राहक ये जान लेता है कि geyser repair service expert किस लोकेशन पर मौजूद है और उसके पास वो कितनी दूरी से आ रहा है तो ऐसे में geyser service wala आपको गलत लोकेशन नहीं बता सकता ।


  • इस ऐप से ग्राहक को तीसरा फायदा ये मिलता है कि वो service booking से पहले numberdekho ऐप का इस्तेमाल करके 2 या 3 geyser service expert से बात करके geyser service rate का पता कर सकता है । मतलब ग्राहक को पहले से ही ये जानकारी मिल जाती है कि अभी मार्केट में दूसरे geyser service experts किस रेट में ग्राहकों को सर्विस दे रहे हैं ।


  • Numberdekho app से अगर ग्राहक geyser repair experts को बुक करते हैं तो उसका फायदा उन्हें ऐसे भी मिलता है कि इसमें मौजूद किसी भी geyser professionals का पहले से कोई फिक्स रेट तय नहीं होता और न ही ग्राहक और geyser repair service provider के बीच किसी तरह की कोई सेकेंड पार्टी होती है । numberdekho app से ग्राहक का बहुत फायदा होता है क्योंकि ग्राहक इस ऐप की मदद से geyser service walon का नंबर लेकर सीधा सर्विस प्रोवाइडर से बात कर सकता है । इतना ही नहीं, अपने हिसाब से ही सर्विस वाले के साथ रेट भी खुद ही तय कर सकता है ।


  • अगर ग्राहक Numberdekho ऐप से geyser service booking करता है तो वो geyser service को अपने दिए गए दिन और बताए गए समय पर बुला सकता हैं । geyser service उसी के अनुसार सर्विस देने आएगा । 



चलिए जानते हैं कि geyser repair के लिए आपको क्या करना चाहिए -



  • पानी का गर्म न होना


ये समस्या लगभग हर geyser में एक समय के बाद आ ही जाती है कि वह पानी गर्म करने में असमर्थ हो जाता है और ऐसे में आपकी दिनचर्या में समस्या आ जाती है । लेकिन वहीं अगर आप अनुभवी geyser expert book करते हैं तो आपकी इस समस्या का निदान हो जाएगा क्योंकि वह सबसे पहले कारणों का पता लगाएगा, जैसे - 


  • सबसे पहले वो ये तय करेगा कि service panel में water heater के लिए circuit breaker trip हुआ है या नहीं । अगर किसी वजह से ब्रेकर स्लिप हो गया है तो उसे फिर से ऑन/ऑफ कर सकते हैं ।


  • अगर geyser heater का ब्रेकर ट्रिप नहीं हुआ है तो हीटर की high temperature limit को रीसेट करने की कोशिश करेगा ।


  • Service panel में, वॉटर हीटर सर्किट के लिए ब्रेकर को बंद कर दें।


  • वॉटर हीटर में आ रही ऊपरी हीटिंग की पहुंच को पैनल से हटा देगा ।


  • इसके बाद वो किसी तार या बिजली के संपर्क में आए बिना ही insulation और plastic safety shield को हटा देगा ।


  • High thermostat को चलाने के लिए पॉवर बटन दबाएं ।


  • Access panel, insulation और safety shield को पूरी तरह बदल देगा ।


  • हीटर के लिए circuit breaker को खोल देगा और ठीक करेगा ।



  • पानी ज़्यादा गर्म करना


गीजर का पानी को ज़्यादा गर्म कर देना भी एक ऐसी समस्या है जो काफी लोगों के सामने आती है और ये एक गंभीर समस्या है जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि ये कंप्रैसर से जुड़ी दिक्कत हो सकती है । ऐसे में numberdekho ऐप से आप अनुभवी और प्रशिक्षित geyser repair technician को बुलाएं । वो इस समस्या की जांच करेगा -


  • सबसे पहले वो thermostat setting को ठीक करने के लिए service panel में वॉटर हीटर की बिजली बंद करेगा ।


  • इसके बाद वॉटर हीटर के अंदर गर्म करने वाले हर एलिमेंट इन्सुलेशन किया जाएगा, उसके बाद plastic safety shield और access panel को हटा दिया जाएगा । 


  • Non-contact-voltage examiner की मदद से वो ये जांचेगा कि बिजली बंद है या नहीं । 


  • इसके बाद वो दोनों थर्मोस्टेट में गीजर के ताप को एक जैसे तापमान पर सेट कर देगा । ये लगभग 120 डिग्री फ़ारेनहाइट तापमान हो सकता है ।


  • इस तापमान को सेट करने के लिए एक फ्लैटहेड स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल किया जाता है ।


  • इसके अलावा जो दूसरे थर्मोस्टेट हैं, उन्हें एक जैसे तापमान पर सेट किया जाना चाहिए ।


  • इसके बाद अगला कदम होगा हर एलिमेंट की सुरक्षा, इंसुलेशन और एक्सेस पैनल को पूरी तह से बदल देना । 


  • और आखिर में वो हीटर के लिए circuit breaker खोलकर उसे चेक करेगा ।



  • पानी लीकेज की समस्या


गीजर से पानी बहना या water leakage भी एक बहुत ही आम समस्या है और इसका इलाज है, हर सीज़न में गीजर इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस । अगर ऐसा किसी वजह से नहीं हो पाता तो गीजर से पानी बहना कोई नईं बात नहीं है लेकिन ये समस्या विकट हो सकती है । किसी को करंट लग सकता है या गीजर में समस्या आ सकती है, इसलिए समय रहते numberdekho ऐप से geyser technician को बुक करें ।


  • ये ध्यान रखें कि वॉटर हीटर टैंक में लीकेज हमेशा पुराने और नुकसान हुए टैंकों या लूज़ हीटिंग एलीमेंट की वजह से होता है । अगर ऐसा होगा तो कारीगर लूज़ एलिमेंट की जाँच करेगा और अगर ज़रूरी हुआ तो उन्हें एलिमेंट रेंच से कस देगा ।


  • इसके अलावा गीजर में जंग लगे टैंक को बदलने की भी ज़रूरत हो सकती है क्योंकि इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है । वो लीकेज को रोकने के लिए सबसे पहले गीजर की बिजली और पानी सप्लाई को बंद करेगा और उसके बाद पानी के टैंक को पूरी तरह से खाली कर देगा ।

Comments

Popular posts from this blog

टॉप 5 RO water purifier और उनके फायदे

कारपेंटर सर्विस, मूल्य और लागत

What Are The Things To Be Kept In Mind While Doing RO Service?